'अखराई ' के इस सृजन पटल पर इस बार प्रस्तुत हैं अपने आप में अनूठे, बहुचर्चित और बहुप्रशंसित कविता संग्रह ' स्त्रीसूक्त ' से कुछ चुनी हुई कवितायें, जिन्हें पढ़ने वालों का अपार प्यार मिला है ।
इस नये कविता संग्रह ' स्त्रीसूक्त 'की 11 कवितायें नीचे मौजूद लिंक को क्लिक कर पढ़ी जा सकती हैं : https://kaushikinew.blogspot.
पढ़कर अपना स्नेहसिक्त प्रतिसाद अवश्य ''comment' बॉक्स में दीजिये !
कई लोगों ने इन कविताओं को पदकर पूरी पुस्तक पढ़ने की इच्छा जताई है और पूछा है कि यह संग्रह कैसे प्राप्त कर सकते हैं । उनकी और आप सबकी सहूलियत के लिए कविता संग्रह 'स्त्रीसूक्त'(Stree Sukta) मँगवाने का लिंक यहाँ प्रस्तुत है : https://amzn.in/d/cGvpAR7
सधन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें